Kings XI Punjab beat Kolkata Knight Riders last night to clinch another two points in IPL 2020, which has helped them enter the top four on the points table. West Indies batsman Chris Gayle is proving he's still a threat at 41 after the 'Universe Boss' smashed a second half-century in five games for Kings XI Punjab in the Indian Premier League.
आईपीएल 2020 के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से मात दे दी है। किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मंदीप सिंह ने नाबाद रहते हुए 66 और क्रिस गेल ने 51 रनों की तेजतर्रार पारियां खेलीं। इस जीत के साथ ही पंजाब के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई होने का दरवाजा भी खुलता नज़र आ रहा है। दरअसल किंग्स XI पंजाब के लिए ये लगातार पांचवी जीत है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद पंजाब की टीम ने अंक तालिका में केकेआर को एक स्थान पीछे ढकेल दिया। दोनों ही टीमें 12 मैच खेलकर 12-12 अंकों के साथ हैं। लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम चौथे पायदान पर पहुंच गई है।
#IPL2020 #KXIP #KLRahul